Thursday, January 17, 2013


स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन की कुछ बातें :

1)बचपन में जब स्वामीजी को गुस्सा आता था तो
उनकी माँ उनके सिर पर पानी डालती थी और
शिव शिव शिव का उच्चारण किया करती थीं I

2)स्वामीजी बचपन में राधा किशन की पूजा किया करते थे
लेकिन स्वामीजी तो हमें सन्यास की सही परिभाषा देने को जन्मे थे
अतः उन्होंने कुछ ही दिनों में शिवलिंग की पूजा करनी आरम्भ की I

3)स्वामीजी को सन्यासी बहुत पसंद थे
तभी तो जब भी किसी सन्यासी को घर के बाहर खड़ा देखते
घर में से सामान ला उनकी झोलियाँ भरते ,
उनकी इस आदत से परेशान हो जब
माँ ने दरवाज़ा अन्दर से बंद किया
तो उन्होंने खिड़की से सामान देना शुरू कर दिया I

sad shayari

sad shayari मेरी आदतों में तू शुमार है मेरी चाहतो की तू एक किताब है तुझे लेके कहीं दूर जाने की कशमकश में हूँ क्योंकि तू मेरी हमदम मेरी...